UPTET 2026 Notification News: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग डीएलएड एवं बीएलएड अभियर्थियों के लिए शिक्षा पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द जारी करने जा रही है आयोग द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा जल्दी शुरू की जाएगी तो चलिए जानते हैं इस नोटिफिकेशन तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जो अभी-अभी सामने आई है।
UPTET 2026 Notification News
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं लाखों डीएलएड B.Ed अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है बता दें जितने भी अभ्यर्थी इस पात्रता परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार जल्दी समाप्त होने वाला है क्योंकि सेवा चयन आयोग द्वारा इस शिक्षक पात्रता परीक्षा के नोटिफिकेशन को जल्द जारी किया जाएगा 24 जुलाई 2025 को हुई बैठक बैठक में शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर तथा कई अन्य फैसले लिए गए हैं अब इस शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार जल्दी समाप्त होने वाला है सेवा चयन आयोग द्वारा ली गई इस बैठक में सब की सहमति से इस प्रक्रिया को प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है अब बस शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होना बाकी है जो जल्दी जारी किया जाएगा।
यूपी शिक्षा सेवा आयोग ने लिए कई बड़े निर्णय
उत्तर प्रदेश के लाखों डीएलएड एवं डीएलएड अभ्यर्थियों के द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा के नोटिफिकेशन को जारी करने की मांग की जा रही है इसी को देखते हुए सेवा चयन आयोग द्वारा आज भी बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है क्योंकि काफी लंबे समय से इस नोटिफिकेशन पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है तकरीबन 45 साल से शिक्षक पात्रता परीक्षा का अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इसी को देखते हुए आज भी बैठक में सेवा चयन आयोग द्वारा कई बड़े निर्णय लिए गए हैं जिनकी सूची को इसस प्रकार है।
- उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग एक हफ्ते के अंदर-अंदर टीजीटी की परीक्षा घोषित करने का निर्णय लिया है। एक सप्ताह के अंदर अंदर ही इस परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी जाएगी।
- 28 जुलाई 2025 से आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के मूल्यांकन से संबंधित सभी कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
- उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश प्रयागराज के जरिये अधियाचन आयोग एवं संबंधित विभाग और NIC के साथ की अधियाचन प्रारूप को अंतिम रूप प्रदान करने के लिए 25 जुलाई 2025 11:00 बजे एक बैठक अध्यक्ष महोदया की अध्यक्षता ली जाएगी।
4.आयोग द्वारा सर्व समिति से शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) की प्रक्रिया जल्दी प्रारंभ करने का फैसला प्रमुख है और जल्द ही आयोग द्वारा यूपीटीईटी 2025 नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। बता दे पिछले 4 साल से इसका इंतजार कर रहे हैं।