School Closed In UP: भयंकर बारिश का कहर, यूपी के 23 जिलों में स्कूल कॉलेज बंद छुट्टियां घोषित आदेश जारी

By
On:
Follow Us

School Closed In UP: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से मूसलधार बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में लगातार हो रही तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पिछले 48 घंटों में हुई भारी बरसात ने एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत दी है, तो दूसरी तरफ निचले इलाकों में जलभराव और नदी-नालों में उफान की स्थिति पैदा कर दी है। हालात को देखते हुए 20 से ज्यादा जिलों में आंगनबाड़ी, स्कूल और कॉलेजों को 2 से 3 दिन के लिए बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। अलग-अलग जिलों में प्रशासन की ओर से छुट्टियों की आधिकारिक घोषणा की गई है। आइए जानते हैं किन-किन जिलों में भारी बारिश के कारण शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश रहेगा।

यूपी के 23 जिलों में घोषित हुई छुट्टियां

लखीमपुर खीरी – लगातार दो दिनों से हो रही तेज बारिश को देखते हुए 5 और 6 अगस्त को सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

शाहजहांपुर – मौसम विभाग के अलर्ट के बाद कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में मंगलवार को अवकाश रहेगा। आदेश सरकारी और निजी दोनों स्कूलों पर लागू होगा।

फतेहपुर – भारी बारिश के चलते 5 अगस्त को कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित।

चित्रकूट – मंगलवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश जारी।

हमीरपुर – 5 और 6 अगस्त को भारी बारिश के कारण जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

कानपुर देहात – बारिश और बाढ़ की आशंका को देखते हुए 5 अगस्त को स्कूल-कॉलेज और सभी शिक्षण संस्थान बंद करने का आदेश।

कानपुर नगर – नर्सरी से 12वीं तक के सभी विद्यालय मंगलवार को बंद रहेंगे।

गाजीपुर – डीएम के आदेश अनुसार 5 और 6 अगस्त को कक्षा 12 तक के सभी स्कूल-कॉलेज बंद।

औरैया – भारी वर्षा के चलते 5 अगस्त को सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

सोनभद्र – मंगलवार को कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश।

चंदौली – मूसलधार बारिश के कारण मंगलवार को सभी स्कूल-कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद।

मिर्जापुर – 5 से 7 अगस्त तक तीन दिन का अवकाश, नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद।

जालौन – 5 और 6 अगस्त को प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी।

इन जिलों में भी रहेगी छुट्टी

जौनपुर – कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश।

वाराणसी – 5 और 6 अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल-कॉलेज बंद।

सीतापुर – कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय मंगलवार को बंद रहेंगे।

अलीगढ़ – कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल मंगलवार को बंद।

प्रयागराज – 5 से 7 अगस्त तक तीन दिन का अवकाश, शिक्षक वर्क फ्रॉम होम करेंगे।

सिद्धार्थनगर – मंगलवार को कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

महोबा – 5 और 6 अगस्त को कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Skip Ad