करोड़ों कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! DA में फिर से बढ़ोतरी, देखें कितनी? DA Hike Latest Update

On: July 28, 2025 7:27 PM
Follow Us:

DA Hike Latest Update: भारत देश के लगभग एक करोड़ पेंशन होल्डर और केंद्रीय कर्मचारी बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में अब बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है बता दे यह बढ़ोतरी साल में दो बार की जाती है और वेतन आयोग के अंतर्गत 23 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 66 लाख पेंशन भोगियों की सातवें वेतन आयोग के द्वारा अंतिम बढ़ोतरी की जाएगी 2016 से सातवें वेतन आयोग की सिफारिश से शुरू की गई थी और जो अब 2025 में दिसंबर के अंत में समाप्त होने वाली है तो इसी के अंतिम अवसर पर वेतन आयोग द्वारा महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी तो चलिए जानते हैं कितनी होगी बढ़ोतरी और इसकी संपूर्ण जानकारी।

कब तक होगा बढ़ोतरी का ऐलान?

DA बढ़ोतरी अक्सर जुलाई के महीने में लागू की जाती है परंतु इसके जारी होने की घोषणा थोड़ी देर से होती है और आमतौर पर त्योहारों के मौसम के साथ अक्टूबर नवंबर के आसपास केंद्र सरकार के द्वारा अपने कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के खाते में यह भेजी जाती है तो देखना यह है कि 2025 में क्या इस बार अक्टूबर के आसपास कर्मचारियों को बढ़ोतरी दी जाएगी? तो इन सवालों के जवाब में एनालिस्ट द्वारा राय दी गई है जिसके मुताबिक दिए बढ़ोतरी होना संभव है तो चलिए जानते हैं सब कुछ।

एक्सपर्ट्स के अनुसार कितनी बढ़ोतरी की उम्मीद?

द बढ़ोतरी की गणना औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर होती है और इसे सिर्फ मंत्रालय के अंतर्गत स्थित श्रम ब्यूरो द्वारा मासिक रूप में जारी किया जाता है श्रम ब्यूरो हर महा इन सूचकांक मूल्यों को जारी करता है और यह जारी किए गए सूचकांक मूल्य एक निश्चित समय विधि में औद्योगिक श्रमिकों द्वारा भिगे जाने वाली वस्तुओं तथा अन्य सेवाओं की एक निश्चित श्रेणी के लंप सम मूल्य में परिवर्तनों को देखते हैं और इनके आधार पर ही महंगाई भत्ता तय किया जाता है। बता दे पिछली बार महंगाई भत्ता 55% हो गया था और इस बार एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह बढ़कर 58% या 59% तक जा सकता है।

देश के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन

महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन करने के लिए एक फार्मूला इस्तेमाल किया जाता है जो कुछ इस प्रकार है।

सातवें वेतन आयोग का DA% =[{ पिछले12 महीना के लिए AICPI-WI (आधार वर्ष 2001) का 12 महीने का औसत- 261.42}/261.42×100]

इस फार्मूले का इस्तेमाल करके एक्सपर्ट्स का बताना है कि इस बार का द लगभग 3% तक बढ़ सकता है जो पहले 55% था वह इस बढ़ोतरी के बाद 58% या 59% तक भी जा सकता है इसके अनुसार अगर उदाहरण के तौर पर कर्मचारियों का वेतन देखें तो अगर कर्मचारी का मूल वेतन ₹25000 है तो उसका द वर्तमान में 13750 होता है परंतु 3% की बढ़ोतरी के बाद यह 14500 हो जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Skip Ad