अगस्त में 2 और स्पेशल छुट्टी की घोषणा, महिला टीचर्स और छात्राओं के लिए तोहफा August Extra School Holiday

By
On:
Follow Us

August Extra School Holiday: अगस्त में कई छुट्टियां लगातार मिलने जा रही हैं क्योंकि इस महीने में कई ऐसे त्योहार देखने को मिल रहे हैं जिसके कारण स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है और महिला शिक्षकों तथा छात्रों के लिए विभाग के जरिए विषय छुट्टियां भी प्रदान की गई है इन छुट्टियों का लाभ केवल महिलाओं को दिया जाएगा बता दें अगस्त महीने में दो विशेष छुट्टियां जोड़ी गई है जो सिर्फ महिलाओं को मिलने वाली हैं तो चलिए देखते हैं किस दिन की यह छुट्टियां रहती हैं और क्यों घोषित की गई है।

अगस्त में मिलेंगे यह दो छुट्टियां

महिलाओं को कई ऐसे त्यौहार है जिन पर छुट्टियां दी जाती है और अगस्त में 14 अगस्त तथा 26 अगस्त को यह अफसर फिर से देखा गया है 14 अगस्त को हल षष्टि का आकाश घोषित किया गया है और इस दिन पेरिस दिए प्राथमिक स्कूलों में काम करने वाली महिला शिक्षकों की छुट्टी घोषित की गई है हालांकि इस अवकाश के दिन छात्रों की भी छुट्टी रहेगी परंतु पुरुष शिक्षकों को तथा पुरुष बच्चों को सामान्य तौर पर स्कूल जाना होगा भाई अगस्त में 26 अगस्त को दूसरी छुट्टी निर्धारित की गई है जिसे हरि तालिका तीज के अवसर पर घोषित किया गया है इस दिन महिला शिक्षक कोई और छात्राओं की छुट्टी रहेगी हालांकि 27 जुलाई को हरियाली तीज का अवकाश लिया था उन्हें छुट्टी प्रदान नहीं की जाएगी और इन दोनों छुट्टियों को मिलाकर कैलेंडर में जोड़ा गया है और नई छुट्टियां घोषित की गयी हैं ।

महिलाओं के लिए साल भर में कई विषय छुट्टियां मौजूद

विभाग द्वारा बनाए गए छुट्टी कैलेंडर में महिलाओं के लिए कई बजे छुट्टियां घोषित की गई है दिन छुट्टियों का आनंद सिर्फ महिला शिक्षकों और महिला छात्रों को ही मिलेगा और महिलाओं की छुट्टियों की बात करें तो यह कुछ इस प्रकार रखी गई है 17 जनवरी को संकट चतुर्थी की महिलाओं की छुट्टी रहेगी 27 जुलाई को हरियाली तीज की छुट्टी और 26 अगस्त को हरितालिका तीज की छुट्टी और यह सभी अवकाश सिर्फ महिलाओं के लिए रखे गए हैं तो बात नहीं 10 अक्टूबर को करवा चौथ की महिलाओं की छुट्टी रहेगी 13 अक्टूबर को अहोई अष्टमी की छुट्टी रहेगी 14 सितंबर को  व्रत की छुट्टी निर्धारित की गई है और कुल मिलाकर एक साल 6 विषय छुट्टियां महिलाओं के लिए निर्धारित की गई हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Skip Ad