Double Allowance Relief: केंद्र सरकार ने अपने कुछ कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है सरकार ने दिव्यांगता की कुछ श्रेणियों में आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों का परिवहन भत्ता दोगुना कर दिया है यह बदलाव सातवें वेतन आयोग के तहत किया गया है और वित्त मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों और विभागों को इसका पालन करने के निर्देश दिए हैं
Double Allowance Relief News
नए आदेश में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत आने वाली कई श्रेणियों को इस लाभ के लिए पात्र बनाया गया है इनमें गतिशीलता विकलांगता जैसे कुष्ठ रोग से ठीक हुए लोग सेरिब्रल पैरालिसिस बौनापन पेशी दुर्बलता एसिड अटैक के शिकार लोग रीढ़ की हड्डी की विकृतियां और चोटें शामिल हैं साथ ही वे लोग जिनकी आंखों की रोशनी नहीं है या कम दिखाई देता है सुनने में परेशानी होती है बोलने में दिक्कत आती है लर्निंग डिसऑर्डर या ऑटिज्म स्पेक्ट्रम के शिकार हैं मानसिक रोग मल्टीपल स्क्लेरोसिस पार्किंसंस डिजीज या लंबे समय से चले आ रहे न्यूरोलॉजिकल रोग से जूझ रहे हैं वे भी इसमें शामिल हैं
विकलांग कर्मचारियों को मिलेगा दुगना भत्ता
रक्त संबंधी विकलांगताओं में हीमोफीलिया थैलेसीमिया और सिकल सेल रोग वाले कर्मचारी भी इस लाभ के पात्र होंगे इसके अलावा जो लोग एक से अधिक विकलांगताओं के शिकार हैं जैसे बधिर और अंधापन दोनों से पीड़ित लोग उन्हें भी यह सुविधा दी जाएगी
सरकार ने दिया सहारा
सरकार का मानना है कि दिव्यांग कर्मचारियों को रोजमर्रा के जीवन और खासकर नौकरी के लिए आना जाना चुनौतीपूर्ण होता है ऐसे में परिवहन भत्ता दोगुना करना उन्हें आर्थिक सहारा देगा और समाज में बेहतर तरीके से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा
इस बढ़ोतरी से क्या मिलेगा फायदा
केंद्र सरकार का यह कदम न केवल वित्तीय सहायता का प्रतीक है बल्कि यह सामाजिक समानता और समावेशन की दिशा में भी एक मजबूत पहल है ऐसे फैसले दिव्यांग कर्मचारियों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें कार्यस्थल पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं इसके साथ ही यह नीति आने वाले समय में अन्य सुविधाओं और लाभों को भी बढ़ावा दे सकती है जिससे देश में दिव्यांग जनों के जीवनस्तर में सुधार होगा