SBI FD में लगाओ मात्र 164 रुपए और पाओ ₹1,05,053 फिक्स ब्याज SBI Fixed Deposit Scheme 2025

By
On:
Follow Us

SBI Fixed Deposit Scheme 2025: की एक खास योजना में यदि कोई निवेशक तीन लाख रुपये जमा करता है तो उसे निश्चित रूप से एक लाख पांच हजार तिरपन रुपये का फिक्स ब्याज मिलेगा यह योजना उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न चाहते हैं इस समय भारतीय स्टेट बैंक दो साल से लेकर तीन साल से कम अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को छह दशमलव पैंतालीस प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को छह दशमलव पचानवे प्रतिशत ब्याज प्रदान कर रहा है पांच साल से लेकर दस साल की अवधि की एफडी पर सामान्य नागरिकों को छह दशमलव शून्य पांच प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को सात दशमलव शून्य पांच प्रतिशत ब्याज मिलता है

SBI Fixed Deposit Scheme 2025

भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट को बिना बदलाव के यथावत रखा है इस फैसले से एफडी निवेशकों को राहत मिली है क्योंकि ब्याज दरों में गिरावट की संभावना कम हो गई है इस वर्ष अब तक आरबीआई रेपो रेट में कुल एक प्रतिशत की कटौती कर चुका है जिससे पहले ही कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों में कमी की थी

एक करोड़ से 3 करोड़ के बीच की FD की कैलकुलेशन

यदि कोई निवेशक एक करोड़ एक लाख रुपये से लेकर तीन करोड़ रुपये से कम राशि की फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो उसे अधिक ब्याज दर का लाभ मिलता है इस श्रेणी में भारतीय स्टेट बैंक एक साल की अवधि की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.55 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को सात दशमलव शून्य पांच प्रतिशत ब्याज देता है जबकि दो साल की अवधि के लिए सामान्य नागरिकों को छह दशमलव पचासी प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.35 प्रतिशत ब्याज प्राप्त होता है

यह भी पडें:

3 लाख के निवेश पर कितना मिलेगा ब्याज

अगर कोई व्यक्ति भारतीय स्टेट बैंक की 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट में 3 लाख रुपये जमा करता है यानी कि हर दिन मात्र 164 रुपए जमा करके मैच्योरिटी पर उसे कुल 4,05,003 रुपये मिलेंगे जिसमें 1,05,053 रुपये ब्याज की आय होगी वहीं यदि निवेशक वरिष्ठ नागरिक है तो मैच्योरिटी के समय उसे 4,25,478 रुपये प्राप्त होंगे जिसमें 1,25,478 रुपये ब्याज की आय होगी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Skip Ad