खुशखबरी! 8वें वेतन आयोग के बाद चपरासी के वेतन में होगा बड़ा बदलाव, देखें सैलेरी कैलकुलेशन 8th Pay Commision Peon Salary Hike

On: July 23, 2025 10:29 AM
Follow Us:

8th Pay Commision Peon Salary Hike: आठवें वेतन आयोग को लेकर लाखों कर्मचारी और चपरासियों को इसके लागू होने का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि आठ में वेतन आयोग के लागू होने से चपरासी जैसे लेवल एक के कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर लगभग 51480 रुपए हो सकती है जो कि अभी केवल 18000 रुपए दी जा रही है इस बड़े बदलाव के चलते सभी कर्मचारियों को आठ में वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार लगातार जारी है ग्रुप डी के कर्मचारियों के लिए यह वेतन आयोग एक वरदान साबित होने वाला है क्योंकि ऐसे कर्मियों की संख्या लाखों में है जो सरकारी दफ्तरों में लेवल एक के पदों पर कार्य कर रहे हैं वेतन आयोग के लागू होने से उनकी सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

अभी कितनी है कर्मचारियों की सैलरी और 8वें वेतन आयोग से क्या है उम्मीद?

ग्रुप डी या लेवल एक के पदों पर तैनात होकर काम कर रहे हैं सरकारी कर्मचारी की वर्तमान सैलरी की बात करें तो यह लगभग ₹18,000 है और इसी वजह से इस महंगाई के दौर में आठवां वेतन आयोग सभी कर्मचारियों के लिए एक उम्मीद की किरण की तरह दिखाई दे रहा है और वह सभी वेतन आयोग के लागू होने की आस लगाए बैठे हैं ताकि सैलरी को बढ़ाया जा सके बता दे वर्तमान में चपरासियों को इन हैंड सैलेरी 24000 से लेकर 26000 रुपए तक मिलती है परंतु मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आठवी वेतन आयोग में 2.86 फिटमेंट फैक्टर लागू किया जा सकता है और अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।

क्या है नई सैलेरी कैलकुलेशन?

अगर 2.86 फिटमेंट फैक्टर को आधार मानकर चपरासियों की नई सैलरी कैलकुलेट करें तो इसके लिए हमें चपरासियों की पुरानी सैलरी को 2.86 से गुणांक करना होगा इसके बाद जिसकी नई कैलकुलेशन कुछ इस प्रकार हो सकती है।

पुरानी सैलरी: ₹18,000 रुपए

8वें वेतन आयोग के बाद संभावित बेसिक सैलरी: 18000 × 2.86 = ₹51480 रुपये

अगर हमारी कैलकुलेशन के अनुसार फिटमेंट फैक्टर लागू किया जाता है तो चपरासियों की सैलरी में ₹35000 का उछाल देखने को मिलेगा और सभी भत्ते जोड़ने के बाद चपरासियों की सैलरी 55000 से लेकर 60000 के बीच पहुंच जाएगी।

इन कर्मचारियों को होगा सीधा फायदा

सभी केंद्रीय कर्मचारियों को आठवीं वेतन आयोग के लागू होने से बड़ा फायदा होने वाला है लेकिन सबसे ज्यादा रहता ग्रुप डी और लेवल 2 के कर्मचारियों को मिलेगी क्योंकि इनकी सैलरी पहले से काफी कम है और सफाई कर्मचारी, माली चपरासी, गार्ड जैसे पदों पर यह मेहनत से कम कर रहे हैं ऐसे में नया वेतन आयोग लागू होने से इन कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी।

यह भी पडें:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Skip Ad