8वें वेतन आयोग के लागू होने से पहले एक और महंगाई भत्ता, DA बढ़कर हो सकता है 59% 7th Pay Commission DA Hike News

On: July 22, 2025 8:29 AM
Follow Us:

7th Pay Commission DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों को भले ही आठवें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार है परंतु उसके बीच आठवें वेतन आयोग से पहले सातवें वेतन आयोग के तहत एक और महंगाई भत्ता देखने को मिल सकता है जो कि कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है ऐसी उम्मीद है की जुलाई 2025 में सातवें वेतन आयोग के अंदर ही DA में 3% से 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है यानी कि कर्मचार 59 फ़ीसदी तक पहुंच सकता है। चलिए जानते हैं क्यों और कैसे बढ़ेगा DA और क्या है यह पूरा माजरा।

1 साल में दो बार होती है DA में बढ़ोतरी

सरकार के द्वारा हर साल दो बार दिए बढ़ाया जाता है जिसे 1 जनवरी से लागू माना जाता है और इसकी घोषणा फरवरी मार्च में की जाती है सरकार चाहे कभी भी इस ऐलान को जारी करें परंतु यह जनवरी से लागू होता है और दूसरा 1 जुलाई से लागू माना जाता है और इसकी घोषणा सितंबर अक्टूबर में की जाती है और इस बात से इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि सरकार इसका ऐलान कब कर रही है बल्कि कर्मचारियों को सैलरी के साथ उतना एरियर मिल जाता है और यह बढ़ोतरी कर्मचारियों को महंगाई से बचाने और राहत देने के लिए की जाती है।

अब कितना बढ़ाया जा सकता है DA?

दिए का बढ़ना CPI-IW पर निर्धारित करेगा अगर यह जून तक अपनी स्थिरता बनाए रखना है या थोड़ा बहुत बढ़ता है तो सरकार पूरी 3 से 4% तक की बढ़ोतरी कर सकती है और अगर ऐसा होता है तो DA बढ़कर 59% फ़ीसदी हो सकता है फिलहाल इस बढ़ोतरी की अंतिम घोषणा जुलाई के अंत में CPI-IW के आंकड़े आने के तुरंत बाद और सितंबर अक्टूबर में कैबिनेट की मंजूरी के बाद की जाएगी तब इस बढ़ोतरी का लाभ 1 जुलाई 2025 से एरियर के साथ दिया जाएगा।

महंगाई के आंकड़ों पर निर्भर करता है DA

अभी तक CPI-IW मैं 2025 का पूरा औसत अभी तक नहीं आया है लेकिन ग्रामीण मजदूरों और एग्रीकल्चर के लिए की CPI-AL और CPI-RL में गिरावट देखी गई है। वैसे तो यह दोनों DA में इस्तेमाल नहीं किए जाते हैं लेकिन महंगाई के रुझान को बखूबी दिखाते हैं। और बता दे द का कैलकुलेशन औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर किया जाता है और इस आंकड़े को लेबर मिनिस्ट्री के द्वारा हर महीने जारी किया जाता है।

अगर 3% DA हुआ तो कितनी होगी वेतन में बढ़ोतरी

अगर DA में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिलती है तो इस हिसाब से 18000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों की सैलरी मैं लगभग 540 रुपए की बढ़ोतरी होगी और 55% दिए के हिसाब से कर्मचारियों को फिलहाल ₹18,000 का ₹9,990 रुपए दिए जाता है यानी की 3% DA बढ़ाने पर यह बढ़कर ₹10,440 हो जाएगा जिससे लाखों कर्मचारियों को राहत मिलेगी खासकर ऐसे समय में जब लाखों कर्मचारी आठवी वेतन आयोग की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Skip Ad